एक ऐसा गांव जहां मछलियों से अनोखा प्रेम

आलोट। मध्य प्रदेश का एक गांव ऐसा है जहां गांव के लोगों द्वारा कई वर्षों से मछली पालन किया जा रहा है और आज इस गांव के लोग मछिली प्रेमी के नाम से जाने जा रहे हैं। दअरलस मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के ग्राम जंगली लसूडिया का यह नजारा है जहां ग्राम वासियों द्वारा मछली पालन किया जाता है।

यदि गर्मी के मौसम में तालाब में पानी कम होता है तो ग्रामीणों द्वारा जन सहयोग से पानी तालाब में डलवाया जाता है, वहीं यह खास जगह अब कई लोगों के लिए पर्यटक स्थल भी बन चुका है जहां लोग दूर दूर से मछलियों के देखने और दाना डालने के लिए आते हैं।

ग्रामीणों का मछलियों के प्रति इतना प्रेम है कि यदि कोइ इनको हानि पहुंचाता है तो उसे 1,500 रूपयों का आर्थिक दंड दिया जाता है जबकि नुकसान पहुचाने वाली व्यक्ति की सूचना देने वाले शख्स को सूचना के बदले 500 रूपयों के इनाम दिया जाता है।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author