रतलाम में 101 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे सीएम शिवराज

रतलाम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 फरवरी को रतलाम जिले के दौरान पर पहुंचेगे जहां मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों की बैठक लेकर शहर के विकास के रोडमैप पर समीक्षा की जाएगी जबकि बैठक के बाद सामान्य परिवार के साथ भोजन करने का कार्यक्रम भी तय है। वहीं जिला प्रशासन के साथ साथ पार्टी स्तर पर भी कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम के स्वागत की तैयारी की जा रही है जिसके लिए विधायक चेतन कश्यप ने पार्टी के मंडल और वार्ड पदाधिकारियों की बैठक ली।

  • सीएम शिवराज सिंह का रतलाम दौरा
  • 4 फरवरी को दोपहर 12 बजे पहुंचेगे सीएम
  • पीएम आवास के हितग्राहियों का होगा गृह प्रवेश
  • कलेक्ट्रेट में बैठक भी लेंगे मुख्यमंत्री

जानकारी के मुताबिक 4 फरवरी को दोपहर 12 बजे बंजली हवाई पट्टी पर सीएम शिवराज उतरेंगे जिसके बाद पलसोड़ा पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण होगा जिसके बाद श्री कालिका माता मंदिर में दर्शन के बाद जिला कलेक्ट्रेट में बैठक ली जाएगी। वहीं दौरे का मुख्य कार्यक्रम डोसीगांव में होगा जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के 101 हितग्राही परिवारों का गृह प्रवेश सीएम द्वारा कराया जाएगा।

You May Also Like

More From Author