यहां डर के साए में पढ़ते हैं बच्चे, बरबसपुर में जंगल के बीच स्कूल

उमरिया। जिले के बरबसपुर स्थित शासकीय स्कूल में बाउंड्री वाॅल नहीं होने के कारण जानवरों के स्कूल के अंदर आने का डर बना रहता है जिसके कारण विद्यार्थियों को डर के साये में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर होना पड़ रहा है। दरअसल स्कूल भवन जंगल के बीच वनवाया गया है और बाउंड्री वाॅल नहीं होने के कारण जानवरों के अंदर आने का डर बना रहता है।

  • उमरिया जिले के बरबसपुर का मामला
  • स्कूल में जानवरों के आने का ख़तरा
  • बाउंड्रीवाॅल निर्माण एवं बस संचालन की मांग

दरअसल पाली से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर बरबसपुर में जंगल के बीच शासकीय माॅडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निर्माण करोड़ो रूपयों की लागत से कराया गया है जिसका उद्घाटन 2017 में मानपुर विधायक मीना सिंह द्वारा किया गया था लेकिन वहीं बाउंड्री वाॅल नहीं होने के कारण जंगली जानवरों का स्कूल के अंदर आने का खतरा बना रहता है।

विद्यार्थियों ने बताया कि बाउंड्रीवाॅल की समस्या के अलावा भी स्कूल से तकरीबन 6 किलोमीटर दूर गिंजरी में छात्रावास है जहां आने जाने के लिए भी परेशानी होती है जिसके लिए बस संचालित किए जाने की मांग की गई।

इस ममाले में उमरिया जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बाउंड्रीवाॅल के लिए शासन से अलाॅटमेन्ट मांगने की बात कही है तो वहीं हाॅस्टल शिफ्ट करने जबकि नए भवन निर्माण के लिए भी प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया।

You May Also Like

More From Author