बम्होरी ढूढर के विद्यार्थियों के साथ हो रहा अमानवीय व्यवहार

  • एक दो रोटी इस तरह दे रहा है मानो जैसे एहसान कर रहे हों

सुरखी। सागर जिला से महज 10 किलोमीटर दूर परसोरिया संकुल अंतर्गत आने वाली शासकीय माध्यमिक शाला बम्होरी ढूढर में विद्यार्थियों के साथ आमानवीय व्यवहार किया जाता है। तस्वीरों में स्पष्ट तौर से देखा जा सकता है कि मध्यान भोजन वितरित करने वाले समूह का कर्मचारी किस तरह से बैठकर एक एक बच्चों को बुलाकर एक दो रोटी इस तरह दे रहा है मानो जैसे कि वह कोई एहसान कर रहे हों। इस मामले में जब जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा वह इस मामले में स्वयं जाकर जांच करेंगे तथा जो भी दोषी होगा उन पर कार्रवाई की जाएगी। VIDEO

You May Also Like

More From Author