ट्रांसफर करो और कमाओ, नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसा

सागर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर में एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। दरअसल पीएम मोदी ने 5 मई को दोपहर के समय सागर पहुंचकर भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में सागर में जनसभा को संबोधित किया।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने मध्य प्रदेश में उद्योगकरण का माहौल बनाया था लेकिन कांग्रेस सरकार ने अब ट्रांसफर उद्योग खोल दिया है।

मोदी बोले कि मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को भाजपा ने सुधारा था लेकिन अब एमपी में छोटे बच्चों का दिनदहाडे अपहरण हो रहा है, डकैत सक्रीय हो चुके हैं और बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है।

मोदी बोले कि कांग्रेस सरकार ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों से वोट लिया और फिर मुकर गए। कांग्रेस नेता बड़ी शान से ये स्वीकार भी कर रहे थे कि कैंसे उन्होने बड़ी सफाई से कर्ज माफी पर झूठ बोला है।

हालांकि धोखे की वजह से बैंक ,किसानों को नोटिस दे रही है और जेल जाने की नौबत आ गई है। बताया कि अन्याय और धोखा देने की कांग्रेस की आदत हिन्दुस्तान भलीभांत जानता है।

You May Also Like

More From Author