Headlines
Kanchanpur satna

सतना जिले में कंचनपुर के लोगों को कई महिनों से नहीं मिला राशन

कोठी। सतना जिले के एक ग्राम में गरीबों को कई महिनों से राशन नहीं मिलने से शासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि सतना जिले के सोहावल ब्लॉक अंतर्गत कंचनपुर ग्राम का यह मामला है जहां गरीबों को राशन बांटने वाले कोटेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जिसके कारण गरीबो को दिया जाने वाला 3 माह का राशन जबकि लगभग 6 माहिनो से शक्कर नहीं मिलने की जानकारी मिली है। ग्राम कंचनपुर में एक ओर जहां आमजन कोरोना की महामारी से बचाव के लिए लाॅकडाउन का असर झेल रहे है तो वहीं राशन नहीं मिलने से दो वक्त की रोटी के लिए भी गरीब तरस रहे हैं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि राशनकार्ड व जो पर्ची निकली है उसे भी कोटेदार द्वारा अपने पास रखकर कोटा बंद कर 3 दिन से गायब है। हालांकि राशन बांटने वाले कोटेदार पर विभाग अधिकारी की मेहरबानी है या मिलीभगत, यह समझ से परे है।

Back To Top