Headlines

रजरवार ग्रामीण बोले रोड नहीं तो वोट नहीं


  • ग्राम रजरवार में अनुमानित 5 हजार लोगों की आवादी है
  • पानी गिरने से मार्ग पर हो जाती है गीली मिट्टी
  • गिली मिट्टी के कारण फिसलने का डर बना रहता है- ग्रामीण

सतना जिले के रजरवार में सड़क की दुर्दशा बेहत ही दयनीय है। ग्राम की जनसंख्या अनुमानित 5 हजार लोगों की है और बरसात होने के कारण यह कच्चा मार्ग अवागमन में बाधा बन जाता है। मार्ग पर पानी गिरने से गीली मिट्टी हो जाती है और लोगों के फिसलकर गिरने का खतरा बना रहता है। महज कुछ किलोमीटर की सड़क बनाने में प्रशासन इतना सुस्ती क्यों दिखा रहा है यह समझ नहीं आता। लोगों के मुताबिक अधिकारी हो या जनप्रतिनिधि सभी को समस्या से अवगत करा दिया गया है लेकिन किसी ने एक ना सुनी।

Back To Top