BJP का कार्यक्रम लेकिन कलेक्टर को लिखा भुगतान स्वीकृत पत्र

RAMNAGAR – रामनगर | मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा प्रदेश भर में निकाली जा रही है और जाहिर सी बात है आयोजनों में हजारों लाखों रूपयों का खर्च भी हो रहा होगा। लेकिन जब पार्टी के कार्यक्रम व्यवस्थाओं में हुये खर्च का भुगतान बिल शासन के पास पहुंच जाये तो मामला थोड़ा गड़बड़ा जाता है। नगर परिषद न्यू रामनगर द्वारा सतना जिला कलेक्टर को जारी किया गया है जिसमें स्थानी जन आर्शीवाद आयोजन के लिये व्यवस्थाओं पर हुये खर्च का विवरण लिखा है। पहले नंबर पर रामनगर टेंट हाउस का 9,8400 रूपये तथा दूसरे नंबर पर सतना के टेंट हाउस का 5,96,650 रूपये यानि की कुल 6,95,050 रूपये का भुगतान शासकीय तौर पर करने की स्वकृती देने की बात कही गई है।

सतना कांग्रेस प्रवक्ता अतुल सिंह का कहना है कि जनआर्शीवाद यात्रा का पूरा खर्च सराकरी तौर पर किया जा रहा है जोकि रामनगर सीएमओ द्वारा जारे किये गये पत्र से साबित हो सकता है। सतना भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि जितने भी जनआर्शीवाद यात्रा के कार्यक्रम हो रहै हैं वह पार्टी का कार्यक्रम है जिसका भुगतान भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से किया जा रहा है। अध्यक्ष का कहना है कि रामनगर कार्यक्रम का भुगतान पार्टी ही करेगी लेकिन शायद टेंट वाले ने रामनगर नगर पंचायत कार्यालय में बिल लगा दिया जबकि वह बिल भाजपा कार्यलय भेजना चाहिये था। बताया गया कि जैसे ही बिल आयेगा भुगतान किया जायेगा।

You May Also Like

More From Author