ग्रामीण लगाते हैं शिक्षक पर आरोप, शिक्षक कर देते हैं पलटवार

VIDISHA – विदिशा | स्कूल चले हम नारा मध्य प्रदेश के बच्चों को स्कूल जाने के लिये प्रेरित तो करता है लेकिन यदि ग्राम की सड़कों की हालत बेकार हो और स्कूल अव्यवस्थाओं भी भेंट चढ़ा हो तो बच्चों का भविष्य किस ओर जा रहा है यह आम अनुमान लगा सकते हैं। मामला विदिशा जिले के सिरोंजी (Sironj) तहसील के ग्राम खोदुपुर का है जहां कहीं ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था पर कई आरोप लगाते हैं तो वहीं शिक्षक सभी व्यवस्था ठीक संचालित होने की बात कहते हैं। ग्राम का मार्ग बारिश होने के कारण काफी खराब हो गया है क्योंकि यहां पानी के कारण कीचड़ हो गई है और लोगों को आवागमन में काफी परेशान का सामना करना पड़ रहा है।

स्कूल में साफ सफाई ठीक से ना होने तथा बच्चों को गणवत्ताहीन शिक्षा देने का आरोप अभिभावकों ने लगाया है। वहीं ताजा मामला 15 अगस्त को लड्डू बाटने को लेकर उठे विवाद का भी है जहां लड्डू ना बांटने का आरोप ग्रामणों ने लगाया है वहीं शिक्षक ने ग्रामीणों के समय पर ना आने की बात कही है।

शायद सिरोंज शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी निरिक्षण के नाम पर कागजी खाना पूर्ति कर मामले को रफा दफा कर देते हैं जिसके कारण ना ग्रामीणों की सुनवाई होती और बात बात पर माहौल गरमा जाता है।

You May Also Like

More From Author