Headlines
Satna Acid Attack Case

सतना केमिकल अटैक मामला, नामजद आरोपियों को नहीं पकड़ने का आरोप

सतना। महिला अपराधों को लेकर सरकारें सख्त है और कानून भी इतने कड़े हैं की कोई अपराध करने से पहले दस बार सोचे। लेकिन जब पुलिस पर ही केस को गलत दिशा में मोड़ने का आरोप लगे तो सही न्याय की उम्मीद कम हो जाती है। ऐसा ही मामला सतना जिले से सामने आया है जहां लूट के इरादे से घर में घुसे लुटेरों ने पहले एक महिला पर एसिड अटैक किया और फिर लगभग 50 लाख रूपयों की लूट कर मौके से फरार हो गए।

बता दें कि शांति शुक्ला नामक महिला पर विगत 14 अक्टूबर की देर रात, तीन रिश्तेदार युवक लूट के इरादे से घर में घुसे और महिला से सामना होने पर महिला के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया था इसके बाद लुटेरों ने घर से लगभग 50 लाख रूपयों के गहने जेवरात और लगभग 8 लाख रूपए नगद लूटे थे।

पीड़िता के पती, नरेंद्र शुक्ला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आधे अधूरे बयान लिए है और हाॅस्पिटल के डाॅक्टर द्वारा भी एसडि अटैक की बात नहीं लिखी गई है। जानकारी दी गई कि पुलिस को जिन आरोपियों के नाम बताए थे उन्हे गिरफ्तार ना करते हुए किन्ही अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर केस को फर्जी बना दिया है।

दूसरी ओर पीड़ित पक्ष ने पुलिस द्वारा लेनदेन कर केस को गलत दिशा में मोड़ने का आरोप लगाया है। इस मामले में सतना पुलिस अधीक्षक, रियाज इकबाल ने बताया कि मामले की फिर से जांच शुरू की है जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित पक्ष से बात की है और चोरी हुए सामान की जानकारी ली। बताया गया कि घटना के बाद जो डाॅक्टर द्वारा मेडिकल रिपोर्ट दी गई थी उसके आधार पर कायमी की गई थी। सतना एसपी के मुताबिक जिन पर शक किया जा रहा है वह मुलजिम है या नहीं यह साफ नहीं हुआ है लेकिन जांच जारी है।

Back To Top