Headlines
Water Scarcity in MP

पानी की किल्लत से जूझ रहे रमपुरा वासी

कोठी। सतना जिले के कोठी अंतर्गत ग्राम रमपुरा में पानी की कल्लत से लोग जूझ रहे हैं। बता दें कि भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए पानी ही एकमात्र साधन रहता है जो कि दैनिक उपयोग में भी लिया जाता है लेकिन ग्राम में फिल्हाल एक ही हैंडपम्प से पानी आ रहा है जहां रात दिन पानी के लिए ग्रामीणों की कतार डिब्बे लेकर लगी रहती हैं।

ग्रामीण के मुाताबिक ग्राम में तीन हैंडपम्प है लेकिन दो खराब पड़े हुए हैं। बताया गया कि सुबह चार बजे से रात 12 बजे तक पानी भरने के लिए ग्रामीण कतार में लगे रहते हैं। हालां कि पानी की कमी के बाद भी ना ही ग्रामीणों को टैंकर उपलब्धकराए जा रहे हैं ना हीं खराब पड़े नलकूपों को सुधारा जा रहा है।

Back To Top