Headlines

अमरपाटन विधानसभा में किसकी दावेदारी और किसको मिला टिकट ?

Amarpatan | अमरपाटन : सतना जिले में कुल सात विधानसभाएं है जिनमें अमरपाटन भी शामिल है। अमरपाटन विधानसभा सीट पर विगत तीन चुनाव से मुख्य लड़ाई भाजपा और कांग्रेस पार्टी के बीच ही रही है। आंकड़ों की बात करें तो विधानसभा चुनाव 2013 में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह को 48 हजार 341 वोट जबकि भाजपा प्रत्याशी रामखेलावन पटेल को 36 हजार 602 वोट मिले थे।
अमरपाटन विधानसभा से उम्मीदवारों की बात करें तो भाजपा से रामखेलावन पटेल, रत्नाकर चतुर्वेदी, अरुण कुमार द्विवेदी, धर्मेंद्र सिंह तिवारी और दिनेश शुक्ला दाबेदारी कर रहे हैं जबकि कांग्रेस पार्टी से अभी तक राजेंद्र सिंह ही प्रबल दाबेदार सामने आए हैं। भाजपा और कांग्रेस के अलावा बसपा ने छंगे लाल काॅल को टिकट दिया है जबकि आम आदमी पार्टी ने जीतेंद्र चैरसिया को टिकट देकर विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है।

Back To Top