Headlines
Kidnapped Girls

मध्य प्रदेश में फिर हुआ अपहरण, सिवनी जिले का मामला

सिवनी। चाकू की नोक पर चार नाबालिग छात्राओं के अपहरण का सनसनीखेज मामला मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से सामने आया है। बताया जा रहा है कि चारो नाबालिग छात्राएं महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में पढ़ती है और सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी तभी एक बोलेरो गाड़ी में सवार चार लोगों ने डूंडासिवनी थाना क्षेत्र के दिलबाग नगर में चाकू दिखाकर चारो छात्राओं को गाड़ी में बिठा लिया लेकिन लगभग 5 घंटे के बाद अज्ञात वाहन सवार आरोपियों ने छात्राओं को बेहोशी की हालत में कचहरी चौक पर छोड़कर मौके से फरार हो गए।

पीड़ित छात्राओं का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें नशीली दवा पिलाने के बाद मारपीट भी की। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित छात्राओ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी मिली है कि पुलिस ने वारदात के 8 घंटे बाद ही आरोपी गणेश और जितेंद्र वंशकार को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

मामले में सिवनी पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने बताया कि यह मामला परसों का है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश में अपहरण के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण अब बच्चों के माता पिता उन्हे बाहर भेजने से पहले कई बार सोचने को मजबूर हो जाते हैं। अब देखाना यह होगा कि मध्य प्रदेश में आखिकर कब तक ऐसी वारदातों पर लगाम कसी जा सकेगी।

Back To Top