लखनादौन में अध्यक्ष उपाध्यक्ष के कक्ष सील, निर्देश को किया गया मिस्इन्टरप्रेट: निर्वाचन अधिकारी

SEONI | सिवनी : जिले के लखनादौन में आचार संहिता (Achar Sahinta) के दौरान नगर पंचायत एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के कक्षों को सील कर दिया गया। इस मामले में एक ओर निर्वाचन अधिकारी अंकुर मेश्राम का कहना है कि निर्देश को गलत तरीके से लेकर कक्षों को सील किया गया। जबकि दूसरी ओर जनपद पंचायत सीईओ ने कक्षों को सील करने के लिखित आदेश प्राप्त होने की बात कही।

लखनादौन निर्वाचन अधिकारी अंकुर मेश्राम ने बताया कि कक्षों को राजनैतिक उपयोग में नहीं लेने के लिए सुनश्चित कराने के निर्देश दिए गए थे लेकिन इसको मिस्इन्टरपट करके कक्षों को सील कर दिया गया। फिल्हाल अधिकारी ने बताया कि कक्षों को फिर से खुलवाने के लिए सीएमओ और सीईओ को फिर से निर्देशित कर दिया गया है।

लखनादौन सीईओ जनपद पंचायत, एके कुशराम का कहना है कि अधिकारी द्वारा बैठक ली गई जिसमें कक्षों को सील करने का निर्देश दिया गया था बताया गया कि इसकी जानकारी लिखित में भी दी गई थी जिसके बाद कक्षों को सील किया गया।

You May Also Like

More From Author