लगभग एक हजार मतदाताओं ने बनाया चुनाव बहिष्कार का मन

Seoni | सिवनी : मध्यप्रदेश के चुनावी समर में जहां एक ओर राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत विधानसभा चुनावों में लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सिवनी जिले का एक इलाका ऐसा भी है जिसमें मतदान बहिष्कार को लेकर धीरे धीरे आग सुलग रही है। दरसल सिवनी जिले के जनपद पंचायत घंसौर के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के ग्रामीणों ने किसी दल को वोट नहीं देने का मन बना लिया है जिसकी मुख्य वजह

कई वर्षों से पानी की समस्या से जूझना सामने आई है। बताया गया कि खेत में सिंचाई एवं पीने के पानी की काफी समस्या है जिसके कारण काफी जमीन सूखी पड़ी हुई है। ग्रामीण ने बताया कि रूपदौन से लगभग एक हजार मतदाता होंगे और इसके अलावा लगभग 10 से 12 ग्राम के ग्रामीण भी मतदान बहिष्कार का समर्थन कर रहे हैं।

You May Also Like

More From Author