सिवनी के पावर प्लांट कई शहरों से आ रहे ट्रक, कोरोना संक्रमण फैलने का बना डर

सिवनी। जिले के झाबुआ पावर प्लांट में विभिन्न शहरों से आ रहे ट्रकों को लेकर ग्रामीण चिंतित नजर आ रहे हैं। बता दें कि सिवनी जिले की सभी सीमाएं इस समय लाॅकडाउन के दौरान सील है वहीं जिला प्रशासन के निर्देश पर झाबुआ पावर प्लांट में जबलपुर, दमोह, सतना तथा रीवा की ओर से ट्रकों का आवागमन बना हुआ है। लेकिन इस आवागमन के चलते कुद गंव के रहवासियों के बीच कोरानो का संक्रमण फैलने का डर है जिससे ग्रामीणों ने तहसीलदार और एसडीएम को भी अवगत करा दिया है।

ग्रामीण शक्ति सिंह ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन और जनता ने भरपूर प्रयास किया है जिससे सिवनी आज ग्रीन ज़ोन में है लेकिन सिवनी के घंसौर में बाहर से रहे ट्रकों के माध्यम से आ रहे लोगों के कारण कोरोना संक्रमण का डर बना हुआ है, हालांकि प्रशासन से ऐसे आवागमन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई जिससे सिवनी को कोरोना की महामारी से सुरक्षित रखा जा सके।

You May Also Like

More From Author