महिला कोरोना पाॅजिटिव, स्वास्थकर्मी ने घर वापस भेजा अब परिजन आ रहे संपर्क में

शिवपरी। जिले से एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है जहां कोरोना पाॅजिटिव महिला को स्वास्थ्यकर्मी द्वारा होम आइसोलेट करने की बात कहकर वापस घर भेज दिया गया और अब महिला के संपर्क में उसके बच्चों सहित घर के अन्य परिजन भी आ रहे हैं और कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दरअसल कोलारस के वार्ड 3 से मामला सामने आया है जहां एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद होम आइसोलेट किया गया था लेकिन किसी प्रकार का ध्यान नहीं रखा जा रहा है जो कि एक बड़ी चूक मानी जा सकती है। महिला के पति ने बताया कि घर में रहने की सलाह देकर स्वास्थ कर्मचारियों ने वापस भेज दिया और इसके बाद कोई भी स्वास्थ कर्मी अब तक देखरेख करने नहीं पहुंचे हैं।

  • स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही हुई उजागर
  • कोरोना पाॅजिटिव महिला के संपर्क में आ रहे परिजन
  • आखिरी कैसे टूटेगी कोरोना संक्रमण की चैन?

महिला ने बताया कि कोरोना के कारण ना ही उन्हे कोई सब्जी दे रहा है और ना ही कोई पानी भरने दे रहा है। सबसे बड़ा सवाल है कि कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद भी महिला के स्वास्थ का फीडबैक स्वास्थ विभाग द्वारा नहीं लिया जा रहा है और ना ही निगरानी रखी जा रही है। हालांकि लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमण की चैन कैसे टूटेगी यह गौर करने वाली बात है।

You May Also Like

More From Author