कोलारस विधायक स्वयं के कॉमर्शियल वाहन करना चाहते थे टोल फ्री, टोल पर उपद्रव का मामला

कोलारस। शिवपुरी में बीते रविवार को पूरनखेड़ी टोल पर कर्मचारियों के साथ मारपीट करनेवालों पर विभिन्न धाराओं के तहत कोलारस थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। खास बात यह है कि स्वयं कोलारस विधायक द्वारा लैटरपेड पर वाहनों को टोल फीस से मुक्त करने की अनुशंसा की गई थी जो कि स्वयं विधायक के ही काॅमर्शियल वाहन बताए जा रहे हैं। VIDEO

विधायक ने बताया कि जनप्रतिनिधि होने के नाते अनुशंसा करना उनका कार्य है और उसपर कार्रवाई करना और उसे मानना ना मानना टोल वालों का काम। वहीं एक प्रश्न पर विधायक बोले की टोल वालों की गुंडागर्दी भी चल रही है। वहीं बीते दिन टोल पर हुए उपद्रव के बाद टोल मैनेजर ने बताया कि विधायक द्वारा काॅमरसियल वाहनों को टोल टैक्स से फ्री करने का लैटर आया था लेकिन मैनेजमैट ने वाहनों को फ्री करने से साफ इनकार दिया है। हालांकि किसी दूसरे लोगों के वाहनों को टोली फ्री करने की अनुशंसा लैटर प्राप्त नहीं हुआ है।

जानकारी के मुताबिक कोलारस विधायक के रिश्तेदार बताये जाने वाले और 50हजार रूपए हर  माह रंगदरी मांगने वाले गोलू रघुवंशी, करन रघुवंशी सहित अन्य 10 लोगो पर कोलारस पुलिस ने टोल प्रंबंधक महेन्द्र तोमर की शिकायत के बाद धारा 323, 294, 327, 427, 147, 148, 149, 506 के तहत मामला दर्ज किया है।

You May Also Like

More From Author