शिवपुरी में बिना बारिश ही उफान पर आई सिंध नदी, जान जोखिम में डालते दिखे लोग

कोलारस – पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हुई लेकिन बाबजूद इसके ग्राम भडोता पर सिंध नदी उफान पर आ चुकी है. पानी पुल के ऊपर से वह रहा है बावजूद इसके ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार करते नजर आए. खास बात यह है कि लगातार घटित हो रहे हादसों के बाबजूद न तो ग्रामीण सबक ले रहे हैं और न ही पुलिस. ग्रामीण लगातार जान जोखिम में डाल कर पुल पार कर रहे हैं तो वहीं पुलिस प्रशासन भी ग्रामीणों को रोकने के लिए कोई प्रबंध नहीं कर रही है.

क्यों ऊफान पर आई सिंध ? – दरअसल बीते दिनों सिंध के कैचमेंट एरिया में हुई तेज बारिश के कारण सिंध नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है. वहीं सिंध नदी पर बने भडोता के पुल की ऊंचाई बहुत ज्यादा ना होने के कारण सिंध का जल स्तर बढ़ने के साथ ही नदी उफान पर आ गई है.

You May Also Like

More From Author