CM शिवराज की घोषणा के बाद भी अादिवासी परिवारों को नहीं मिल रही सहायता राशि

Kolaras | कोलारस : मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चैहान ने आदिवासी परिवार की हर मुख्यिा महिला के खाते में एक हजार रूपए प्रतिमाह के हिसाब से घर खर्च के लिए देने की घोषणा कोलारस उपचुनाव के दौरान आदीवासियों के बीच भरे मंच से की थी। जिसके तहत लगभग 45 हजार आदिवासी परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाना था और इसकी शुरूआत भी सीएम चैहान ने कोलारस से परिवार को राशि देकर की थी।

लेकिन जब इस मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि महिलाओ को सिर्फ एक या दो माह ही राशी मिली और फिर बंद हो गई। आदिवासियों ने बताया कि कुछ एक दो महिलाओ को गांव में राशी मिली लेकिन घोषणा के कुछ माह बाद से ही पैसे मिलने बंद हो गए। राशी ना मिलने से आदीवासी समाज में आक्रोश देखने को मिला जो कि अब चुनाव के समय संकट बनकर खड़ा हो सकता है।

You May Also Like

More From Author