कोलारस के रेलवे अंडर ब्रिज में भराया पानी, ग्रामीण परेशान

कोलारस। शिवपुरी जिले कोलारस तहसील के लुकवासा से अटरूनी मार्ग पर एक दर्जन ग्राम के ग्रामीण लगभग 25 साल से बारिश के मौसम में परेशान हो रहे है, दरअसल ग्राम से गुजरी गुना इटावा रेलवे लाइन के अंडर ब्रिज में बारिश का पानी भरा जाता है जिसके कारण ग्रामीणों को रेलवे ट्रैक से होकर गुजरना पड़ता है जो कि कानून जुर्म भी है, जब इन एक दर्जन ग्रामों में यदि कोई बीमार होता है तो उसे इलाज के ग्रमीणों द्वारा हाथों में उठाकर लुकवासा लेजाया जाना पड़ता है। यहां के ग्रामीण अंडर ब्रिज की समस्या को लेकर रेल तक रोक चुके है लेकिन अभी तक रेलवे विभाग और स्थानीय नेताओं से केवल आश्वासन ही मिल सके हैं।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author