festival celebrated in Nagda

नागदा में मनाया गया छठ पर्व, उगते सूर्य की पूजन कर पूर्ण किया व्रत

दीपावाली के 6 दिन बाद मनाए जाने वाले छठ पर्व की धूम उज्जैन के नागदा में भी दिखाई दी. इस पर्व के तहत महिलाओं ने अपने बच्चों की सलामती के लिए व्रत को रखा. इसके साथ ही पहले ढलते हुए सूरज को अर्घ्य दिया गया तो वहीं अगले दिन सूर्योदय से पहले घाट पर पहुंचकर पूजन अर्चना की गई. बता दें कि महिलाओं ने व्रत को विधि पूर्वक करते हुए उगते सूर्य के दर्शन के साथ ही अपने बच्चों की सलामती और लम्बी उम्र की कामना की.

नागदा में नदी के घाट पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस सहित एनडीआरएफ की टीम तैनात दिखा तो वहीं मौके पर पहुंचे कांग्रेस विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने सभी को छट पर्व की शुभकामनाएं दीं.

बता दें कि छठ पर्व को पूर्वांचल सहित भारत के कई देशों में मनाया जाता है. मान्यता है कि पांच पांडव की पत्नी पांचाली ने अपने बच्चों की सलामती के लिए इस व्रत की शुरुआत की थी, जो परंपमरा आज तक चली आ रही है. इसके तहत महिलाएं निर्जला होकर व्रत की विधि को पूरा करती हैं.

Back To Top