विदिशा कलेक्टर ने सबसे पहले डाला वोट, 772 मतदान केंद्रों की बेव कास्टिंग से निगरानी

विदिशा में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार मतदान केंद्रो का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. बता दें कि सुरक्षा बलों की मौजूदगी में पूरे जिले में सुबह से ही मतदान शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो चुका है. जहां एक ओर जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला और जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने सुबह 7 बजे मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी शशांक भार्गव और बीजेपी प्रत्याशी मुकेश टंडन ने भी मतदान किया.

बता दें कि मतदान के प्रति मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों में लंबी-लंबी कतार में लगकर मतदाता अपने-अपने मत अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं विदिशा जिले के 772 मतदान केंद्रो पर नजर रखने के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम से बेव कास्टिंग के जरिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी शशि मिश्रा के नेतृत्व में टीम निगरानी कर रही है.

You May Also Like

More From Author