MP Election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव अब काफी पास है. और चर्चाओं के बाजार में मानपुर विधानसभा सीट (manpur assembly seat)का नाम इस समय ट्रेंड कर रहा है. मानपुर सीट की चर्चा का एक कारण ये भी है कि 2018 में कांग्रेस (mp congress) की सरकार तो बनी थी, लेकिन मानपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मीना सिंह (meena singh, bjp) ने जीत हासिल की थी. मीना सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी को 19 वोटों के करीबी मार्जिन से हराया था. 2018 के कठिन वक्त में मीना सिंह ने बीजेपी की झोली में ये सीट तो डाली दी थी लेकिन अब के मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनावी समीकरण भी काफी अलग माने जा रहे हैं. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या पार्टी मीना सिंह के चेहरे पर ही दाव खेलेगी?
बीजेपी को मानपुर में 2018 से मजबूती देने वाला चेहरा मीना सिंह का ही रहा है. मीना सिंह बीजेपी का ऐक आदिवासी चेहरा हैं. आने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (mp assembly election) के लिए भी मीना सिंह ही बीजेपी की मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं. राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो मानपुर विधानसभा सीट को बीजेपी का ही गढ़ माना जाने लगा है. इसका कारण है कि 2008 से ये सीट बीजेपी के कब्जे में रही है. यानी कांग्रेस अब तक इस सीट पर 2008 के बाद से जीत पाई है.
हालांकि इस साल के अंत में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होना तय है और प्रदेश की दोनों ही प्रमुख पार्टियां- बीजेपी और कांग्रेस की ओर से अपने अपने अपने प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी करने का सभी को इंतजार है. अब देखने होगा कि आखिर बीजेपी मानपुर सीट से किसको अपना प्रत्याशी तय करती है.
रिपोर्ट: कमलेश शर्मा | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रतलाम… Read More
विदिशा, 14 सितंबर 2024: विदिशा के वात्सल्य परिवार द्वारा आयोजित वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 का… Read More
विदिशा की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्राची गुप्ता का जन्मदिन विदिशा के व्यापारियों, वूमंस… Read More
विदिशा के CIIT (Cornell Institute of Information Technology) कॉलेज में गणपति महोत्सव के अवसर पर… Read More
अशोकनगर के समाजसेवी अंशुल महाराज का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, जिसमें युवाओं और उनके… Read More
विदिशा, 11 सितंबर। वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 के पांचवें दिन विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित… Read More