Headlines
Sastra Umaria

उमरिया के सस्तरा में पेयजल के लिए दो माह से ग्रामीण परेशान

उमरिया। पेयजल संकट का ग्रामीणों को सामना न करना पड़े इसके लिए प्रदेश सरकार ने सभी जिले में विशेष व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश जारी किए है लेकिन सरकार की इस मंशा पर जिम्मेदार पलीता लगा रहे हैं। दरअसल उमरिया के करकेली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सस्तरा के ग्रामीणों ने बीते दो माह से पेयजल व्यवस्था ठप होने पर सरपंच सचिव की लापरवाही बताया।

ग्रामीण महिला ने बताया कि पेयजल के लिए ग्रामीणों से 100-100 रूपए लिए गए लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ। जानकारी दी गई ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलबध नहीं हो पा रही हैं। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण ने बताया कि एक ही हैंडपम्प से लोग बारी बारी से पानी भरते हैं और दो माह से लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। बताया गया कि क्षेत्रीय तहसीलदार द्वारा भी इस समस्या निराकरण के लिए आश्वासन दिया गया था जो आज तक पूरा नहीं हुआ।

Back To Top