राष्ट्रपति द्वारा दिए गए पुलिस पदक से सम्मानित हुए अनिल भदौरिया

विदिशा। मध्य प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक पद पर कार्यरत अनिल कुमार भदौरिया इस 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा भेजे गए सराहनीय सेवा मेडल पुलिस पदक से सम्मानित हुए है। बता दें कि सराहनीय सेवा को मान्यता देते हुए भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पुलिस पदक भोपाल भेजा गया जहां स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मेडल लगाकर उपनिरीक्षक अनिल कुमार भदौरिया को सम्मानित किया गया।

देशभक्ति का जज्बा मन में लिए तहसील, जिला तथा प्रदेश स्तर पर उपनिरीक्षक अनिल भदौरिया द्वारा कार्य किया गया है जिस सेवा की सराहना स्वंय अब भारत के राष्ट्रपति ने पत्र के मध्यम से की है। बता दें कि मध्य प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक पद पर कार्यरत अनिल कुमार भदौरिया, विदिशा जिले के निवासी है, जिन्होने राष्ट्रपति द्वारा दिए जाने वाला पुरस्कार प्राप्त कर विदिशा का नाम देश में रोशन किया है।

उपनिरीक्षक अनिल कुमार भदौरिया, अपनी सेवाओं के लिए पहले भी कई बार सम्मानित हो चुके हैं जिसके कारण देभक्ति जन सेवा की भावना मन में लिए हुए वह निरंतर देशसेवा में लगे रहे। वहीं दूसरी ओर भोपाल के राज भवन में भी पदक अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ जहां मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उपनिरीक्षक अनिल कुमार भदौरिया एवं उनके परिवार से मुलाकात की।

You May Also Like

More From Author