पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का कोरोना से निधन, सिरोंज में हुआ अंतिम संस्कार

विदिशा, 1 मई। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता रहे लक्ष्मीकांत शर्मा का कोरोना से निधन हो गया है। 11 मई को कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन 31 मई को कोरोना से वह जंग हार गए। वहीं विदिशा जिले के सिरोंज में राजकीय सम्मान के बाद अंतिम संस्कार हुआ।

बता दें कि लक्ष्मीकांत शर्मा सिरोंज विधानसभा से 1993 में पहली बार विधायक चुने गए थे। इसके बाद 1998, 2003 और 2008 में लगातार विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व किया। वहीं 2018 के चुनाव में भाजपा ने उन्हें टिकट न देकर उनके छोटे भाई उमाकांत शर्मा को टिकट दिया था। जो अभी सिरोंज से विधायक हैं। पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा उमा भारती, बाबूलाल गौर और फिर शिवराज सिंह की सरकार में मंत्रिमंडल के सदस्य भी रहे।

You May Also Like

More From Author