व्यापारियों ने Flipkart और Walmart की डील का विरोध किया

  • केट (CAIT) के आवहान पर देश भर के व्यापारी कर रहे विरोध – रवि तलरेजा
  • विदिशा के व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
  • डील किर्यान्वयन में आई तो व्यापार हो जायेगा चौपट – रवि तलरेजा

विदिशा चेंबर्स ऑफ काॅमर्स एवं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स केट द्वारा वॉलमार्ट और फिल्पकार्ट की डील के विरोध में धरना प्रदर्शन तथा कलेक्टोरेट पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। विदिशा चेंबर्स के अध्यक्ष रवि तलरेजा ने बताया कि अगर ये डील किर्यान्वयन में आई तो आने वाले समय में व्यापार चौपट होने की नौबत आायजेगी। इस डील के विरोध में महामंत्री ह्रदेश सोनी, कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनीष अरोरा, कमलेश गर्ग, मनीष लश्करी मंत्री विकास जैन, सह कोषाध्यक्ष करतार सिंह धाकड़, आईटी प्रमुख दिलीप जौहरी, डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, महिपाल सिंह, दिनेश रमानी, नितिन जड़िया, अनुराग सोनी, रीतेश सोनी, चंद्रमोहन अग्रवाल, मदनमोहन माहेश्वरी, हसमुख शाह, मोहन जैन, मनमोहन बंसल, रवि चौरसिया, अमित जैन, अंतिम जैन, महेश जैन, रजत अरोरा, आशीष माहेश्वरी, राजेश जैन ने धरने में शामिल होकर व्यापारी वर्ग के एकजुटता का संदेश दिया।


You May Also Like

More From Author