अमीरगड़ में भवन निर्माण के नाम पर हुआ भ्रष्टाचार

सिरोंज। विदिशा जिले के अमीरगड़ में वर्षो पुराने भवन पर सिर्फ छत डालकर सरपंच द्वारा लाखों रूपए हड़पने का आरोप लगा है। बता दें कि पूर्व कांग्रेस विधायक गोर्वधन उपाध्याय ने अपनी विधायक निधि से भवन के लिए चार लाख रूपए दिए थे, लेकिन अब इस मामले में भ्रष्टाचार होने की बात सामने आई है।

ग्रामीण के मुताबिक अमीरगड़ में समुदायक भवन निर्माण के लिए विधायक निधी से पूर्व विधायक ने चार लाख रूपए दिए थे लेकिन कई वर्षों पुरानी दीवार पर ही छत डालकर बचे हुए पैसे सरपंच द्वारा हड़प लिए गए।

जपं सीईओ, ओम नारायण गुप्ता ने बताया कि इस मामला जानकारी में हैं। बताया गया कि ग्रामीणों को भवन की आवश्यकता थे जिसपर विधायक निधी से मद्द दी गई थी लेकिन सरपंच ने मरम्मत कराई है नाया निर्माण नहीं कराया। हालांकि अब देखना होगा कि भ्रष्टाचार के इस मामले में अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।

You May Also Like

More From Author