पाला पड़ने पर फसलों को कैसे बचाएं, खास बातचीत

Ganjbasoda – विदिशा जिले के गंजबासौदा में बीते दो दिनों से मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा है। सर्द हवाओं का दौर था लेकिन अब सुबह के समय ओस की बूंदों को फसलों सब्जियों व फूलों पर जमा हुआ देखा जा रहा है। मौसम के इस बदलाव के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है ओर पाला पड़ने की संभावना जताई जा रही है। इस कारण तैयार फसल के खराब होने की आशंका पैदा हो गई। हालांकि किसानों द्वारा पाले से बचाने के लिये कई प्रयास किये जा रहे हैं। VIDEO

हालांकि इस संबंध में हमारे संवाददाता ने कृषि विभाग आत्मा परियोजना के अधिकारी से बात की तो उन्होंने अपनी फसलों को पाली से बचाने के लिए विभिन्न जैविक एवं रासायनिक उपायों को अपनाने की सलाह दी।उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि बाला अधिकांशत रात्रि 12रू00 से सुबह 5रू00 बजे के बीच पड़ने की संभावना अधिक होती है इसके लिए किसानों को सिंचाई करने की सलाह दी और खेत की मेड़ों पर दूंगा करके दी पाले से बचा जा सकता है।

You May Also Like

More From Author