शमशाबाद क्षेत्र में गिरे ओले, किसानों की फसलें प्रभावित

विदिशा। 12 मार्च से 14 मार्च के बीच मौसम विभाग द्वारा बारिश के अलर्ट के बाद अब विदिशा जिले के शमशाबाद में तेज आंधी के साथ बारिश सहित ओले गिरे हैं। जहां एक ओर लोगों को तापमान गिरने के कारण गरमी से राहत मिली है तो वहीं अधिकतम इलाकों में किसानों की फसल ओलावृष्टि के कारण प्रभावित हुई है।

  • गेहूं, चना, मसूर आदि की फसल हुई प्रभावित
  • तापमान में गिरावट महसूस की गई

बता दें कि शमशाबाद क्षेत्र में किसानों द्वारा गेहूं, चना, मसूर आदि की फसल बोई गई है जिनमें से कुछ किसानों ने तो अपनी फसल काट ली है लेकिन अधिकतम जगह अभी फसल खेत पर खड़ी हुई है। हालांकि ओलावृष्टि के बाद अब एक बार फिर प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे किसान सरकार से मुआवजे की आस लगाए बैठे हैं।

You May Also Like

More From Author