इंदौर में करणी सेना ने दिखाया दम, विदिशा से भी कार्यकर्ता शामिल

इंदौर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Karni Sena) द्वारा आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की मुख्य मार्ग को लेकर इंदौर में अपनी ताकत को दिखाया है। बता दें कि प्रदेश भर सेइंदौर पहुंचे करणी  सेना के लाखों कार्यकर्ता विशाल रैली में शामिल हुए। विदिशा जिले से रवाना हुए करणी सेना के कार्यकर्ता ने बताया कि जातिगत आरक्षण कोआर्थिक आधार पर लाने के लिए यह रैली आयोजित की  गई है, वहीं करणी सेना को अन्य आरक्षण विरोधी संगठन भी सहयोग दे रहे हैं।

बता दें कि करणी सेना द्वारा SCSTबिल में संशोधन को लेकर भी अपनी मांग रखी गई है। जानकारी के मुताबिक इंदौर में यह महारैली लोहा मंडी से प्रारंभ हुई जो कि चिमन बाग पहुंची जहां करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड ़ी ने विशालसभा को संबोधित कर सरकार को जगाने का प्रयास किया।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author