राशन नहीं मिलने से ग्राम कर्राखेड़ी के लोग परेशान

सिरोंज। विदिशा जिले के सिरोंज अंतर्गत ग्राम कर्राखेड़ी में गरीबों को जून और जुलाई माह का राशन नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान है। बताया जा रहा है कि उचित मूल्य की दुकान तक राशन नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीणों को उपलब्ध नहीं कराया गया, जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।

  • सिरोंज अंतर्गत ग्राम कर्राखेड़ी का मामला
  • जून माह से नहीं मिला राशनः ग्रामीण
  • प्रशासन को लेना चाहिए संज्ञानः कांग्रेस नेता
  • फूड ऑफिसर से बात की जाएगीः सिरोंज एसडीएम

ग्रामीणों ने बताया कि बीते जून माह से राशन नहीं मिला हैजबकि डीलर द्वारा भी परेशान किया जाता है। जानकारी दी गई कि सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई थी जिसके बाद राशन मिला लेकिन उसके बाद भी अब राशन नहीं दिया जा रहा है।

जहां एक ओर इस मामले में कांग्रेस नेता नरेंद्र पाटीदार ने मामले में प्रशासनिक अधिकारी को संज्ञान लेने की बात कही जबकि क्षेत्रीय जन्रपतिनिधि पर तंज कसते हुए गरीबों से कोई मतलब नहीं होने का आरोप लगाया। तो वहीं दूसरी ओर सिरोंज एसडीएम, कुमार शानू देवाडिया ने शिकायम मिलने के बाद फूड आॅफिसर को जांच के निर्देश देने की बात कही गई।

You May Also Like

More From Author