विदिशा के मोहनपुरा खेल स्टेडियम का हाल बेहाल

शमशाबाद। विदिशा जिले के शमशाबाद अंतर्गत ग्राम मोहनपुरा में 85 लाख रूपयों की लागत से बना खेल मैदान अब नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है, जबकि दूसरी ओर खिलाड़ियों के लिए भी कोई व्यवस्थाएं मौके पर उपलब्ध नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016-17 में भाजपा शासनकाल में लगभग 85 लाख रूपयों की लागत से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेलने के लिए यह मैदान बनाया गया था लेकिन आज के समय में इसकी स्थिति काफी बत्तर हो चुकी है।

खिलाड़ी निर्मल धाकड़ ने बताया कि स्टेडियम में जो सरकार ने पैसा खर्च किया है वह पूरा वेस्ट हो चुका है, मौके पर पानी की व्यवस्था नहीं है, जबकि पूरे ग्राउंड में पत्थर पड़े हुए है जिसके कारण चोट लगने का डर बना रहता है। बताया गया कि ग्राउंड में घास उगने के बाद खिलाड़ियों ने ही काटी जबकि स्टेडियम की कोई देखभाल नहीं हो रही है।

वहीं इस मामले में शमशाबाद तहसीलदार सत्यनारायण सोनी का कहना है कि जिला खेल अधिकारी को इसकी व्यवस्था देखनी थी, लेकिन अव्यवस्थाओं की जानकारी मिली है जिसकी जानकारी जिला खेल अधिकारी को दी जाएगी।

You May Also Like

More From Author