विदिशा केयर हॉस्पिटल में मनोचिकित्सा शिविर आयोजित

विदिशा। विदिशा केयर हॉस्पिटल में रोटरी क्लब विदिशा द्वारा अंतराष्ट्रीय एड्स दिवस पर विशाल मनोचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे भोपाल के मनोचिकित्सक डॉ. आर.एन. साहू द्वारा विभिन्न मानसिक बीमारियों का परामर्श किया गया।

इस शिविर में मरीजों को डिप्रेशन में रहना, आत्मविश्वास की कमी, गुस्सा करना, शक करना आदि संबंधित बीमारियों के परामर्श की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। शिविर में रोटरी क्लब विदिशा सचिव डॉ. निशिथ मिश्रा, अध्यक्ष सुजीत देवलिया तथा विदिशा केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर नितिन वर्मा भी मौजूद रहे।

पैरालिसिस स्ट्रोक के संबंध में डॉ. आर एन साहू ने बताया कि हाइपर टेंशन, शुगर, तनाव, डिप्रेशन, मोटापा, धूम्रपान, तम्बाकू का सेवान या अनुवांशिक बीमारियां कारण है। डाॅ साहू ने बताया कि कोई व्यक्ति पैरालिसिस से पीड़त है तो उपचार करने वाले डाॅक्टर को पैरालिसिस के इलाज के साथ ही मरीज के डिप्रेशन को भी कम करना चाहिए जिससे मरीज पूरी तरह ठीक हो सके।

दूसरी ओर ध्वनि प्रदूषण के संबंध में मनोचिकित्सक डॉ. आर एन साहू ने बताया कि सबसे ज्यादा इसका असर ब्रेन यानि दिमाग पर पड़ता है, यातायात के समय शरीर में एंग्जाइटी बढ़ती है और मौके से जल्दी निकलने की सोच में चालक द्वारा निरंतर बिना कुछ सोचे समझे हाॅर्न बजाया जाता है, जो कि मुख्य कारण है आज के समय में यातायात के दौरान ध्वनि प्रदूषण ज्यादा हो रहा है।

 

You May Also Like

More From Author