गणतंत्र दिवस पर विदिशा परेड ग्राउंड में आकर्षण का केंद्र बनी घुड़सवारी

विदिशा। 71वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर विदिशा में कई जगहों पर झंडा वंदन हुआ जहां लोगों ने सामूहिक राष्ट्रगान कर लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मिठाईंया बांटी। मुख्य तौर पर विदिशा पुलिस परेड ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित जिला कलेक्टर केव्ही सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

71वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्प्रिंगफील्ड वल्र्ड स्कूल विदिशा द्वारा परेड ग्राउंड में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें स्कूल के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया और एक ऐतिहासिक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति का अनुसरण करते हुए योग, नृत्य तथा घुड़सवारी का अद्भुत प्रदर्शन छात्रों द्वारा किया गया। इस दौरान खास तौर पर स्कूल द्वारा घुड़सवारी का प्रदर्शन किया गया जिसके साथ ही योगा एवं फिटनेस थीम के तहत अपनी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर केव्ही सिंह, विधायक शशांक भार्गव तथा पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा द्वारा स्कूल के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए मंच से सम्मानित किया। स्कूल परिवार से इस दौरान संचालक योगेंद्र सिंह राणा, डायरेक्टर मीनल राणा, इशिता राणा खंडेलवाल, करन राणा, डाॅ प्रताप सिंह एवं प्राचार्य ऋचा नवले मौजूद रहीं।

You May Also Like

More From Author