संत बसंत महाराज ने ग्यारसपुर में दिए प्रवचन

ग्यारसपुर। विदिशा जिले के ग्यारसपुर पहुंचे बाल ब्रह्मचारी संत बसंत महाराज द्वारा प्रवचन देकर मानव कल्याण के कई उदाहरण दिए। बता दें कि यह कार्यक्रम जनपदं पंचायत सभागार में आयोजित हुआ जहां इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों के साथ आमजन मौजूद रहे जिन्होने महाराज के अमृत वचनों को जीवन में एवं व्यवहार में उतारने का संकल्प भी लिया।

उदाहरण देते हुए महाराज जी ने कहा आसमान से पानी की बूंदें गिरती हैं जमीन पर एक आम की जड़ में जाती है तो मीठी हो जाती है एक बूंद नींबू की जड़ मेंजाती  है तो खट्टी हो जाती है एक बूंद नीम की जड़ में जाती है तो कड़वी हो जाती है उसी प्रकार जब आत्मा शरीर रूपी माता के गर्व में आता है तो और उसको जैसा माहौल वातावरण मिलता है वैसा ही ढल जाता है सत्संग की बड़ी महिमा है सत्संग नियमित करने से पापी से पापी मनुष्य का उद्धार हो जाता है अपने जीवन में जीवन मुक्त महापुरुषों संतों का सत्संग यदि मिल जाए तो प्राणी का कल्याण होने में देर नहीं लगती इस प्रकार बाल ब्रह्मचारी संत श्री बसंत महाराज जी ने अपने प्रवचनों में जीव के कल्याण के अनेक उदाहरण दिए।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author