सिंगापुर क्रिकेट टीम पहुंची स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल

विदिशा। सिंगापुर से क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने विदिशा पहुंची टीम ने स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल पहुंचकर कैम्पस का भ्रमण का विश्व स्तरीय शिक्षा सुविधा को जाना। स्कूल संचालक योगेन्द्र राणा, मीनल सिंह राणा, डायरेक्टर कुनाल खंडेलवाल, इशिता राणा खंडेलवाल, करण राणा द्वारा अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

सिंगापुर क्रिकेट एसोसिएशन से मनीष त्रिपाठी ने कैमरा24 को बताया कि स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल कैम्पस में आकर बहुत अच्छा लगा, वहीं हिंदूस्तान में ऐसा स्कूल कैम्पस कम देखने को मिलता है जबकि स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल का कैम्पस विश्व के स्कूलों के कैमपस से मिलता जुलता है। बताया गया कि स्कूल में स्पोट्र्स फैसिलिटी काफी अच्छी है, जबकि स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को शिक्षा देने के साथ साथ पूरे 360 डिग्री एंगल में काम कर टैलेंट बढ़ाया जा रहा है। हालांकि मनीष त्रिपाठी बोले कि स्कूल एक्सचेंज प्रोग्राम के माध्यम से सिंगापुर तथा अन्य देशों का भ्रमण कर स्कूल के बच्च ों के टेलेंट में और बढ़ोत्री की जा सकती है।

 

You May Also Like

More From Author