दो बीघा से कम जमीन वाले किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं

विदिशा। पशुपालन विभाग विदिशा ब्लाॅक में 29 संस्थाओं के माध्यम से किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। विदिशा प्रभारी पशु प्रजनन कार्यक्रम अधिकारी डाॅ आर बी बघेल ने बताया कि जिन किसानों के पास 2 बीघा से अधिक जमीन है उनको आचार्य विद्यसागर गौसंवर्धन योजना के तहत लोन के लिए 25 प्रतिशत सब्सिडी और 5 प्रतिशत इंटरेस्ट सब्सिडी दी जाती है, वहीं किसान का केस बनाकर, बैंक को भेजा जाता है, और फिर सेंट्रल बैक ऑफ इंडिया से संबंधित बैंक को सब्सिडी दी जाती है।

दूसरी ओर जानकारी दी गई कि पशु संजीवनी योजना के माध्यम से किसानों को उनके पशुाओं के लिए चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाति है। विदिशा ब्लाॅक में स्टाॅफ की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा विदिशा ब्लाॅक में 29 संस्थाएं संचालित की जार ही है जिनमें 6 एबीएफओ, 12 कर्मचारी और तीन डाॅक्टर पदस्थ हैं, लेकिन यह स्टाॅफ विदिशा ब्लाॅक के लिए पर्याप्ता नहीं हैं।

महत्वपूर्ण बात यह है कि जिन किसानों के पास दो बीघा जमीन से कम उन्हे शासन की योजना से वंचित होना पड़ रहा है। हालांकि शासन को छोटे किसानों की आय को पशुपालन विभाग की मद्द से दोगुना करने के लिए, दो बीघा से कम जमीन वाले किसानों के बारे में भी सोचाना चाहिए।

You May Also Like

More From Author