गंजाबसौदा में शिक्षकों की कमी पर विद्यार्थियों ने किया चक्का जाम

गंजबासौदा। विदिशा जिले के गंजबासौदा के उदयपुर संकुल केंद्र अंतर्गत आने बाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शिक्षकों की कमी को लेकर उदयपुर के मुख्य चैराहे पर आज चक्काजाम कर नारेबाजी शुरू कर दी। जिससे सड़क पर बेरिकेड्स लगाकर चारो तरफ का मार्ग बंद कर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। छात्र छात्राओं ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों की कमी है और वर्तमान में कोई भी टीचर नही है जिससे उनकी पढ़ाई अवरुद्ध हो रही है।

बताया गया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई टीचर की व्यवस्था नही की गई जिसके बाद मजबूरन ऐसा कदम उठाना पड़ा। जानकारी मिली है कि स्कूल में केवल 2 ही टीचर वर्तमान में है। हालांकि मौके पर पहुचे नायब तहसीलदार सुनील गढ़वाल ने बच्चों को जल्द शिक्षकों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author