विदिशा में वात्सल्य ऐचीवर्स अवार्ड सेरेमनी आयोजित

विदिशा। लीगल राईट्स काउंसिल ऑफ इंडिया की महासचिव राजालक्ष्मी मंदा की उपथिति में वात्सल्य ऐचीवर्स अवार्ड कार्यक्रम आयोजित हुआ जिस दौरान होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया जिसके बाद वात्सल्य स्कूल संचालक देवना अरोरा, नम्रता अरोरा, स्वाति अरोरा, प्रतीक कोहली एवं रूचिरा अरोरा द्वारा राजलक्ष्मी मंदा, मुकेश टंडन, डोंगर सिंह सहित मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया।

  • लीगल राईट्स काउंसिल ऑफ इंडिया महासचिव रहीं मौजूद
  • स्कूल के होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया

मुख्य अतिथि राजलक्ष्मी मंदा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोई भी व्यक्ति या महिला दृढ़ निश्चय व परिश्रम से किसी भी क्षेत्र में कम से कम साधनों का उपयोग करते हुए सफ़लता प्राप्त कर सकती हैं, कोई भी ऐसा कार्य नहीं है जो असंभव हो। हालांकि विद्यार्थियों को अपने उद्देश्य की पूर्ति करते हुए आगे बढ़ने एवं कठिनाईयों का धैर्य से सामना करने की बात कही।

लीगलराईट्स काउंसिल प्रदेषाध्यक्ष देवना अरोरा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बडे ही गर्व का विषय है कि नारी सषक्तिकरण को बढावा देने वाली व अनेकों साहसिक कारनामों सेअपनी पहचान बनाने वाली राजालक्ष्मी मंदा जी हमारे बीच उपस्थित होकर वात्सल्य स्कूल एवं वात्सल्य काॅलेज के विद्यार्थियों को पुरूस्कृत कर रही हैं।

You May Also Like

More From Author