ईकाॅमर्स कम्पनियों का विरोध, विदिशा में दुकानें रहीं बंद

विदिशा। ईकाॅमर्स कम्पनियों के विरोध में देशभर के व्यापारियों ने बंद का आव्हान किया जिसके समर्थन में विदिशा के व्यापारियों ने भी बंद का समर्थन करते हुए धरना दिया। बता दें कि चैबर ऑफ काॅमर्स एवं कैट के पदाधिकारियों द्वारा ई-काॅमर्स कंपनियों एवं खाद्य सुरक्षा कानून की विसंगतियों के खि़लाफ दोपहर तक दुकानें बंद रखी गईं जिसमें विदिशा शहर के सभी व्यापारियों ने पूर्ण समर्थन दिया। इस दौरान मप्र कैट उपाध्यक्ष रवि तलरेजा, चेंबर ऑफ काॅमर्स महामंत्री हिरदेश सोनी, पूर्व महामंत्री नीरज चौरसिया, अनाज तिलहन संघ अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, टैक्स लाॅ बार अध्यक्ष वीरेंद्र पीतलिया सहित नगर के व्यापारी शामिल हुए।

  • दोपहर 2 बजे तक दुकानें रहीं बंद
  • राष्ट्रीय आव्हान पर व्यापारियों ने किया विरोध
  • वाहन रैली एवं धरना देकर विरोध किया गया

You May Also Like

More From Author