विदिशा के डाक कर्मचारियों ने दिया रात्रिकालीन धरना

विदिशा। भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ (Dank Karmchari) विदिशा द्वारा रात्रिकालन धरना देकर आंदोलन किया जा रहा है। महासंघ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन शर्मा नेबताया कि तीन मुख्य मांगों को लेकर यह धरना दिया जा रहा है जि समें भारत सरकार की नई पेंशन स्कीम को बंद करने, विभाग में खाली पदों को भरने तथा ग्रामीण डाककर्मियों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। बताया गया कि एक बार विधायक सांसद बनने पर अजीवन पेंशन मिलती है लेकिन दूसरी ओर कर्मचारी को 60 साल के बाद पेंशन से वंचित किया गया है जो कि अन्याय है जबकि दूसरी ओर विभाग में पड़े खाली पदों के नही भरने के कारण वर्तमान के कर्मचारियों पर कार्य का लोड़ बढ़ने से मानसिक तनाव हो रहा है जिसके कारण रिक्त पदों को भरने की मांग की गई जबकि ग्रामीण डाककर्मियों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने की तीसरी मांग की गई।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author