विदिशा के लोगों ने ड्राॅइंग-रंगोली के माध्यम से अर्थ डे पर दिया संदेश

विदिशा। भू-अलंकरण दिवस यानी अर्थ डे के अवसर पर विदिशा के समाजसेवियों ने रंगोली बनाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। बता दें कि हर वर्ष 22 अप्रैल को दुनिया भर में अर्थ डे यानी भू अलंकरण दिवस मनाया जाता है। बता दें कि पहली बार 1970 में मनाया अर्थ डे मनाया गया था और अब विश्व की सभी 195 देशों में अर्थ डे मनाया जाता है।

स्प्रिंगफील्ड वल्र्ड स्कूल विदिशा की क्लास 8 छात्रा माहिरा खान द्वारा अर्थ डे पर ड्राॅइंग के माध्ये से अपने विचार साझा किए गए, जिसके तहत कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक करते हुए स्टे होम स्टे सेफ का नारा लिखा गया। वहीं इसके अलावा समय समय पर हाथों को सैनिटाइज करने सहित स्वच्छता अपनाने की भी अपील की गई।

समाजसेवी रागिनी मिश्रा द्वारा भी रंगोली बनाकर भू दिवस पर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए दूरी बनाये कोरोना को भगाये का नारा देकर जागरूक किया गया।

वहीं विदिशा के वार्ड 37 से आंगनबड़ी केंद्र 74 में बबीता भार्गव द्वारा भू अलंकरण दिवस पर रंगोली बनाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्टे होम स्टे सेफ का नारा लिखकर जागरूक किया गया।

You May Also Like

More From Author