विश्व पर्यावरण दिवस: विदिशा में समाजसेवियों ने लगाए औषधीय पौधे

विदिशा, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर संकल्प चाइल्ड एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी सदस्यों ने गेहूं खेड़ी रेलवे कारखाने के पास अलग अलग पौधों जैसे नीम, आमला, जामुन, सतकर्णी का रोपण किया। वहीं पेड़ लगाओ जीवन बचाओं का नारा लगाते हुए लोगों को एक-एक पेड़ जरूर लगाने की अपील की। इस दौरान कपिल कुमार सक्सेना, राजू कुमार, जाटव, कृष्ण कुमार शर्मा, कमलेश साहू, शिवम भट्ट, हर्षवर्धन सक्सेना, एसएन शर्मा एवं सदाराम मीणा मौजूद रहे।

बेतवा उत्थान समिति ने किया पौधारोपण

इसी क्रम में बेतवा उत्थान समिति द्वारा भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया इसके साथ ही पौधों को रक्षासूत्र बांधकर बकस्वाहा जंगल को बचाने की पहल की है। इस मौके पर बेतवा उत्थान समिति अध्यक्ष अतुल शाह, सीएल गोयल, हितेंद्र रघुवंशी, शिवकुमार तिवारी, राजकुमार शर्मा, मुन्ना लाल तिवारी, गिरजा शंकर तिवार, मनोज शर्मा एवं बेतवा उत्थान समिति के सदस्य मौजूद थे।

Betwa utdhan samiti vidisha

You May Also Like

More From Author