कोरोना काल में विदिशा के समाजसेवी मनोज कटारे की अनोखी पहल

विदिशा। मानव सेवा परमो धर्मः कुछ ऐसी ही मिसाल पेश की है विदिशा के समाजसवी और व्यापारी मनोज कटारे और उनके परिवार ने। कोरोना की पहली लहर हो या दूसरी, गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा मनोज कटारे आगे रहे हैं।

विदिशा का मेडिकल काॅलेज कोरोना काल में वरदान साबित हुआ है। आसपास के जिलों से विदिशा रेफर किए जा रहे कोरोना मरीज यहां भर्ती है लेकिन उनके परिजनों को सुविधा देते हुए समाजसेवी मनोज कटारे द्वारा अपनी होटल में ठहरने सहित भोजन की व्यवस्था की गई है।

होटल आने वाले मरीज के परिजनों को ठहराने के दौरान कोरोना से बचाव के लिए होटल में सुरक्षा के मापदंड अपनाए गए हैं। होटल में चेक इन से पहले परिजन का आईडी प्रूफ लेने सहित पल्स रेट, आॅक्सीजन लेवल और टेम्परेचर चेक किया जाता है।

हालांकि समाजसेवी होने के बाद नाते घर से बाहर निकलना ही पड़ता है लेकिन जरूरी ना होने पर घर पर ही रहना सुरक्षित है, ऐसे में कोविड19 गाइडलान्स का पालन करने की अपील की गई।

You May Also Like

More From Author