विदिशा के विट्ठलनगर में तैयार हो रहे भोजन पैकेट, खमतला में बांटी जा रही आयुर्वेदिक दवा

विदिशा। विट्ठलनगर स्थित गौशाला में जहां एक ओर समाजसेवियों द्वारा हर दिन भोजन पैकेट तैयार कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विदिशा जिले के खमतला शासकीय आयुर्वेद औषधालय द्वारा अब तक हजारों परिवारों को स्वस्थ्य रखने के लिए आयुर्वेदिक दवाएं बांटी जा चुकी हैं।

विदिशा के विट्ठलनगर स्थित गौशाला में लाॅकडाउन के समय समाजसेवियों द्वारा हर दिन लगभग 150 भोजन पैकेट तैयार करते हुए प्रशासन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए जाने का कार्य निरंतर जारी है। समाजसेवी मनोज शर्मा ने बताया कि कुछ जरूरतमंद लोग गौशाला भी पहुंच जाते है जबकि सरकारी अस्पताल के लोग गौशाला पहुंचकर ही भोजन करते हैं, जहां इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जाता है। इस सेवा में मनोज कटारे, घनश्याम डागा, विष्णु नामदेव, गोपाल राठी, नीलेश सुरजन, नरेंद्र मालपानी, मयंक भट्टर, संजय चांडक, जितेन्द्र माहेश्वरी द्वारा अमहम सहयोग किया जा रहा है।

खमतला में हजारों लोगों को बांटी जा चुकीं आयुर्वेदिक दवा

वहीं दूसरी ओर विदिशा जिले के ग्राम खमतला शासकीय आयुर्वेद औषधालय द्वारा लोगों को स्वस्थ रखने के लिए औषधि तथा होम्योपथिक दवाई का वितरण किया जा रहा है। आयुर्वेदिक मेडिकल आॅफिसर डाॅ चेतन टिक्कस ने बताया कि अब तक लगभग 8 हजार 500 लोगों को आयुर्वेद औषधि त्रिकटु चूर्ण, संशमानी वटी सहित होम्योपथिक आर्सेनिक एलबम 30 का वितरण किया जा चुका है, जिसमें कुल 6 पंचायतों के 13 ग्रामों के 1 हजार से अधिक परिवार लाभांवित हुए हैं।

You May Also Like

More From Author