विदिशा सेंट मेरी स्कूल में तैयार किया गया अनोख बगीचा

विदिशा। सेंट मेरी स्कूल में फादर फ्रीजो सी एफ के नेतृत्व में विद्यार्थियों के सहयोग से एक अनोख बगीचा तैयार किया गया है जिसके जरिए ब्रह्माण के सौर मंडल को दर्शाकर लोगों को प्रकृतिक प्रेम के लिए जागरूक किया जा रहा हे। बता दें कि गार्डन में सूरज की आकृति देने सहित दोनों ओर से रास्ते बनाए गए हैं जबकि सौर मंडल के गृहों के अनुरूप गार्डन को तैयार किया गया है।

  • फादर फ्रीजो तथा विद्यार्थियों ने मिलकर बनाया बगीचा
  • बगीचे में सौर मंडल एवं गृहों को दर्शाया गया है
  • बगीचे में शामिल किए 43 पेड़ और 500 पौधे
  • फलदार पेड़ और फूल बढ़ा रहे स्कूल की शोभा

फादर फ्रीजो ने बताया कि गार्डन में अनेकों फलदार वृक्ष को लगाया गया है, जिनमें से लक्ष्मीतरू नाम का एक पेड़ कैंसर की समस्या के लिए औषधि के रूप में काम करता है। जानकारी के मुताबिक बगीचे में आम, चीकू, जामफल, अनार, कटहल, नींबू, संतरा, जामुन, लिची, आंवला, अंजीर, नारियल के पेड़ सहित कुल 43 पेड़ लगाए गए हैं जबकि लगभग 500 पौधे रोपे गए हैं जो कि स्कूल की शोभा भी बढ़ा रहे हैं।

वहीं बगीचे को सौर मंडल एवं गृहों का रूप देते हुए संदेश दिया गया है कि खुद के लिए बनाए गए रास्ते पर ही चलने से सफलताएं पाई जा सकती है।

फादर फ्रीजो ने बताया कि बगीचे में पक्षियों को खाने, रहने एवं गर्मियों के समय में पानी की विशेष व्यवस्था बनाई गई है। हालांकि ब्रह्माण की प्रकृति के जरिए सौर मंडल का एक प्रतीक बनाकर लोगों को प्रकृति प्रेम के लिए जागरूक किया गया है।

You May Also Like

More From Author