मजदूरों की जगह मशीनों से काम, नटेरन के ग्राम रवान बमोरी का मामला

नटेरन। विदिशा जिले के नटेरन अंतर्गत ग्राम रवान बमोरी में मनरेगा के तहत ग्रामीणों को रोजगार देने की जगह मशीनों से काम कराए जाने का मामला सामने आया है। बता दें कि लाॅकडाउन के दौरान अपने गृह क्षेत्र लौटे प्रवासी मजदूरों को सरकार द्वारा गांव में ही मनरेगा के तहत रोजगार देने की घोषणा की गई थी लेकिन इस दौरान अब मजदूरों को रोजगार देने की जगह मशीनों से काम लिया जा रहा है।

  • मनरेगा के तहत दिया जाना है मजदूरों को रोजगार
  • अधिकतर काम मशीनों से ही कराया गयाः ग्रामीण
  • मजदूरों को दिया काम, इसका कोई सबूत नहींः सरपंच

ग्रामीण ने मीडिया को बताया कि केवल 1 लेवर के सहारा लेकर अधिकतर मशीनों से ही काम कराया गया है, जबकि ट्रैक्टर ट्राली से लाए जा रहे सामान के लिए भी केवल चालक को रखा गया है। हाालंकि सरपंच द्वारा लम्बी दूरी से मटेरियल मशीन के माध्यम से ही लाए जाने की बात कहते हुए रोजगार देने के मामले से पल्ला झाड़ लिया गया लेकिन ग्रामीणों द्वारा अधित्कर कार्य मशीनों से ही कराए जाने का आरोप को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।

You May Also Like

More From Author