सर्वे के दौरान किसानों के गले से लटकाई तख्ती

विदिशा। मध्यप्रदेश में किसानों के साथ खराब फसल के सर्वे के नाम पर किसानों के गले में तख्ती डलवाकर फोटो खीचने का मामला सामने आया है। बता दें कि विदिशा जिले के ग्यारसपुर से सटे मनोरा ग्राम में बारिश के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है जिसका सर्वे करने पहुंचे प्रशासनिक दल ने किसानों के गले से तख्ती लटकाकर उनकी तस्वीर खींची। वहीं तख्ती पर किसान का नाम, फसल का नाम, खसरा नंबर और जमीन के संबंध में जानकारी लिखी गई थी।

इस मामले में मनोर के किसान ने बताया कि सर्वे दल ने सिलेट को गले में लटकाकर फोटो खिचवाने को कहा था लेकिन उन्होने ऐसा नहीं किया, जबकि दूसरी किसानों के गले में तख्ती लटकाकर फोटो खिचवाए गए। किसान ने जांच दल के ऐसे व्यवहार पर नाराजगी जातई।

इस मामाले मे जिला पंचायत सीईओ मयंक अग्रवाल ने भी माना कि किसानों के साथ यह व्यवहार गलत है, जिसको तत्काल रोकने के निर्देश दिए है जबकि विदिशा एडीएम द्वारा मामले की जांच की जा रही।

You May Also Like

More From Author